दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सर्बिया: राष्ट्रपति के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग - हजारों लोग सड़को पर उतरे

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में हजारों लोगों का हुजूम सड़कों पर नजर आया. ये सभी लोग राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिस को अपना समर्थन देने के लिए एकत्रित हुए थे.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 20, 2019, 11:46 AM IST

बेलग्रेड: सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिस के हजारों समर्थक विपक्ष के प्रदर्शनों के महीनों बाद शक्ति प्रदर्शन करने के लिए बेलग्रेड में एकत्रित हुए.

सर्बिया में सड़कों पर उतरे लोग, देखें

गौरतलब है कि अधिकारियों ने सर्बियाई राजधानी में केंद्रीय सड़कों को बंद कर दिया क्योंकि देश भर से बसों में बैठ हजारों समर्थक बेलग्रेड पहुंचे. वुसिस के समर्थन वाले नारों के साथ मार्च निकालने वाले लोग बोस्निया, कोसोवो, क्रोएशिया, उत्तर मैकेडोनिया और मोंटेनेग्रो से आए थे.

जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों की संख्या एक लाख से ज्यादा थी. यह रैली वुसिस की कथित निरंकुश प्रवृत्तियों को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण हुई.

पढ़ें:राजनीति के कारण लोगों की निर्मलता और पवित्रता को हो रहा है नुकसान- पोप फ्रांसिस

बता दें, सर्बिया के नेता ने औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ में शामिल होने की वकालत को दोहराया. साथ ही कहा कि सर्बिया रूस के साथ अपने भाईचारे को बनाए रखना चाहता है और वह यूरोपीय संघ द्वारा दबाव डाले जाने पर कभी भी मास्को पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा.

वुसिस ने कहा कि सर्बिया अपनी सैन्य तटस्थता बनाए रखेगा और अपने से छोटे देशों के साथ किसी तरह के विवाद से भी बचेगा फिर चाहे वह हमें धमकी ही क्यों न दें. उन्होंने कहा कि हमारा देश की अपनी रक्षा करने के लिए काबिल है और हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details