लंदन : ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि निजी प्रयोगशाला में समस्या आने की वजह से 43 हजार लोगों को शायद गलत कोविड जांच रिपोर्ट दी गई जिसमें कहा गया कि वे संक्रमित नहीं है.
ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गलत निगेटिव रिपोर्ट की वजह से मध्य इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन स्थित इम्मेंसा हेल्थ क्लीनिक लिमिटेड नामक प्रयोगशाला ने नमूनों की जांच करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी है.
जन स्वास्थ्य एजेंसी के निदेशक ने कहा कि वह प्रयोगशाला की जांच में गलत रिपोर्ट आने की तकनीकी खामी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रयोगशाला की यह खामी उस समय आई जब कुछ लोग रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए जबकि अपेक्षाकृत अधिक सटीक मानी जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया, 'प्रयोगशाला के जरिये करीब चार लाख नमूनों की जांच की गई जिनमें से अधिकतर की रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन अनुमान है कि 43 हजार लोगों की गलत निगेटिव रिपोर्ट आई.'इनमें से अधिकतर दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-ब्रिटेन के सांसद डेविड एमेस पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत
एजेंसी ने बताया कि गलत रिपोर्ट आठ सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच हुई जांचों की दी गई. एजेंसी ने कहा कि ' यह एक प्रयोगशाला की घटना है और प्रभावित लोगों से संपर्क कर उन्हें दूसरी जांच कराने की सलाह दी जा रही है.
गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार ने इम्मेंसा को 16.3 करोड़ डॉलर का ठेका कोविड-19 जांच के लिए पिछले साल अक्टूबर में दिया था. कंपनी की मुख्य कार्यकारी एंड्रिया रिपोसाती ने बताया कि कंपनी ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है.