दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन : LGBT के अधिकारों व सुरक्षा के लिए प्रदर्शन, 7,000 लोगों ने निकाली रैली - फाइट फॉर राइट एलजीबीटी के अधिकारों व सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

LGBT समुदाय के अधिकारों के समर्थन में यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार को करीब 7,000 लोगों ने रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के समक्ष आठ मांगें रखी हैं, जिनमें एलजीबीटी लोगों की नागरिक साझेदारी को कानूनी रूप देने और घृणा अपराधों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की गई. पढ़ें पूरी खबर...

LGBT के अधिकारों व सुरक्षा के लिए प्रदर्शन
LGBT के अधिकारों व सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

By

Published : Sep 19, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 9:20 PM IST

कीव :LGBT समुदाय के अधिकारों के समर्थन में यूक्रेन की राजधानी कीव में रविवार को करीब 7,000 लोगों ने रैली निकाली. रंग-बिरंगे परिधान और इंद्रधनुषी रंग के झंडे लेकर कीव की सड़कों पर लोगों ने मार्च किया. कुछ लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी, जिसपर लिखा था 'फाइट फॉर राइट'. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के समक्ष आठ मांगें रखी हैं, जिनमें LGBT लोगों की नागरिक साझेदारी को कानूनी रूप देने और घृणा अपराधों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की गई.

LGBT के अधिकारों व सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने एक बयान में कहा, हम बदलाव की प्रतीक्षा करते-करते थक चुके हैं. समुदाय को लगातार धमकियों, दबाव, शांतिपूर्ण आयोजनों में व्यवधान का सामना करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं और LGBT समुदाय के खिलाफ हमले बढ़े हैं. हम यहां परिवर्तन की मांग को लेकर एकत्र हुए हैं क्योंकि हम चाहते हैं समुदाय के लोग देश में सुरक्षित रहें.

पुलिस की सुरक्षा में प्रदर्शन का आयोजन किया गया क्योंकि अति दक्षिणपंथी समूह हर साल ऐसे कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करते हैं. यूक्रेन की मानवाधिकार कार्यकर्ता लियुडम्याला डेनिसोवा ने कट्टरपंथी समूहों से हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया.

पढ़ें :ताइवान में 188 समलैंगिक जोड़ों की शादी, सेना ने किया आयोजन

डेनिसोवा ने कहा, हम अलग हैं, लेकिन हमारे समान अधिकार हैं. LGBT समुदाय के प्रदर्शन के विरोध में कुछ प्रदर्शनकारियों ने कीव के एक पार्क में मार्च का आयोजन किया. अब तक कहीं से भी हिंसा की सूचना नहीं मिली है.

(एपी)

Last Updated : Sep 19, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details