दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस साल के अंत तक पीएम पद रह सकती हैं थेरेसा मे - थेरेसा मे

ब्रिटेन पीएम थेरेसा मे इस साल के अंत तक अपने पद पर रह सकती हैं. यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया के लिये छह महीने की मोहलत दी है.

ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 12, 2019, 8:05 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पद से इस्तीफा देने की मांगों पर सांसदों को कहा कि यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया के लिये छह महीने की मोहलत दी है और इस समयसीमा के भीतर ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग कर लिया जाएगा. उन्होंने ब्रेक्जिट का पहला चरण पूरा होने पर पद छोड़ने का वादा किया है.

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को ब्रेक्जिट की तारीख को बढ़ा कर 31 अक्टूबर करने पर सहमति जताई थी. यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के शीर्ष नेताओं ने थेरेसा मे के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया.

थेरेसा मे ने संसद में सांसदों को बताया, 'पूरा देश इस बात से निराश है कि यूरोपीय संघ छोड़ने की यह प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है.'

मे ने ब्रेक्जिट का पहला चरण पूरा होने पर पद छोड़ने का वादा किया है, जिसका अर्थ है कि इस वह वर्ष के अंत तक प्रधानमंत्री बनी रह सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details