लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने पद से इस्तीफा देने की मांगों पर सांसदों को कहा कि यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया के लिये छह महीने की मोहलत दी है और इस समयसीमा के भीतर ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग कर लिया जाएगा. उन्होंने ब्रेक्जिट का पहला चरण पूरा होने पर पद छोड़ने का वादा किया है.
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को ब्रेक्जिट की तारीख को बढ़ा कर 31 अक्टूबर करने पर सहमति जताई थी. यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के शीर्ष नेताओं ने थेरेसा मे के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया.