दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने पार्टी नेता के पद से दिया इस्तीफा, नए चेहरे की तलाश शुरू - कंजर्वेटिव पार्टी

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद नए नेता की तलाश शुरू हो गई है.

टेरेसा मे ( फाइल फोटो)

By

Published : Jun 7, 2019, 2:15 PM IST

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद अब इस पद के लिए आधिकारिक तौर पर नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है.

बता दें कि सांसदों को अपनी ब्रेक्ज़िट डील के पक्ष में सहमत करने में नाकाम रहने के बाद 24 मई को टेरेसा मे ने एक भावुक भाषण देते हुए 7 जून को इस्तीफा देने का एलान किया था.

गौरतलब है कि मे अगला नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी. आशंका जताई जा रही है कि कंजर्वेटिव पार्टी जुलाई के अंत नए नेता का चुनाव कर लेगी.

पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति ने की अपने 'बेस्ट फ्रेंड' पुतिन की जमकर तारीफ, आर्थिक मंच पर दिखाएंगे एकजुटता

ब्रेक्जिट अब भी 31 अक्टूबर के लिए निर्धारित है लेकिन जहां उनके प्रतिद्वंद्वी इसे खारिज कर चुके हैं वहीं यह अब भी अटका पड़ा है क्योंकि ब्रसेल्स के साथ इस संबंध में हुए एकमात्र समझौते पर संसद में मुहर नहीं लगी है.

बता दें कि टेरेसा मे ने 2016 में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने पर हुए जनमत संग्रह के बाद पद संभाला था और तीन साल इस योजना पर काम किया. लेकिन ब्रेक्जिट को मंजिल तक पहुंचाने में असफल रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details