लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रिटिश संसद में ‘ब्रेक्जिट’ पर विरोधी धड़े को कड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि अब इसके दो विकल्प है, या तो किसी समझौते के साथ यूरोपीय संघ से निकलने, या उसी में बने रहने के बीच चुनने का.
प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम अपने सरकारी आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ से दिए एक ताजा बयान में यूरोपीय संघ से बाहर होने (ब्रक्जिट) के मुद्दे पर जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन से संपर्क साधने के अपने कदम का बचाव करने की कोशिश की.