दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट पर संसदीय गतिरोध तोड़ने की फिर की कोशिश - ब्रक्जिट

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे तीन बार ब्रक्जिट समझौत पेश कर चुकी है, लेकिन हर बार सांसदों ने उसे नकार दिया है. इस बार उन्होंने संसद में विरोधी धड़े को कड़ी चेतावनी जारी की है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे

By

Published : Apr 8, 2019, 11:15 AM IST

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रिटिश संसद में ‘ब्रेक्जिट’ पर विरोधी धड़े को कड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि अब इसके दो विकल्प है, या तो किसी समझौते के साथ यूरोपीय संघ से निकलने, या उसी में बने रहने के बीच चुनने का.

देखें वीडियो

प्रधानमंत्री ने शनिवार शाम अपने सरकारी आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ से दिए एक ताजा बयान में यूरोपीय संघ से बाहर होने (ब्रक्जिट) के मुद्दे पर जारी गतिरोध को तोड़ने के लिए विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन से संपर्क साधने के अपने कदम का बचाव करने की कोशिश की.

उन्होंने कहा, ‘चूंकि संसद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बगैर किसी समझौते के ब्रिटेन को (यूरोपीय संघ से) नहीं निकलने देगी, इस तरह हमारे बीच अब इन दोनों विकल्पों में एक चुनना है : एक समझौते के साथ यूरोपीय संघ से निकला जाए या इससे बाहर ही नहीं निकला जाए.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा जवाब स्पष्ट है: हमें अवश्य ही ब्रेक्जिट को अंजाम देना चाहिए और ऐसा करने के लिए हमें एक समझौते पर अवश्य ही राजी होना चाहिए.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details