ब्रसेल्स: यूरोप के नेताओं का कहना था कि अगर ब्रिटेन के सांसद ब्रेक्जिट संबंधी समझौते को अगले सप्ताह तक की मंजूरी दे देते है तो इसे 22 मई तक टाला जा सकता है.
वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर पिछले 2 बार की तरह इस बार भी हाउस ऑफ कॉमन्स इसे खारिज कर देता है तो ब्रिटेन यूरोपीय संघ चुनाव का हिस्सा नहीं होगा और ब्रक्जिट 12 अप्रैल को हो जाएगा.
इस पर ईयू परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा, ‘'यूरोपीय संसद चुनाव कराने या नहीं कराने के ब्रिटेन द्वारा निर्णय लेने के संदर्भ में 12 अप्रैल अहम तारीख है.’’
आपको बता दें कि 23 से 26 मई तक होने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए कानून बनाने की खातिर ब्रिटेन को समय चाहिए होगा और मे का कहना है कि ब्रिटेन देश की 46 वर्ष पुरानी सदस्यता समाप्त करने संबंधी मतदाताओं के फैसले ‘‘के सम्मान’’ में इसकी कोशिश नहीं करेगा.