दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चेचेन्या में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए - छह संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया

चेचेन्या में छह संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादियों में मॉस्को हवाईअड्डे पर 2011 में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी असलन ब्युतुकायेव भी शामिल है.

rusia
rusia

By

Published : Jan 20, 2021, 9:31 PM IST

मॉस्को :चेचेन्या के क्रेमलिन समर्थक एक नेता ने बुधवार को कहा कि उनके बलों ने छह संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है जिनमें मॉस्को हवाईअड्डे पर 2011 में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी भी शामिल है.

क्षेत्रीय नेता रमजान कादिरोव ने कहा कि सैनिकों ने उनके नेतृत्व में कातर युर्त गांव में संदिग्धों को घेर लिया और घटनास्थल पर ही उन सभी को मार गिराया. उन्होंने दावा किया कि इसके साथ ही क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों के अंतिम समूह का खात्मा हो गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कादिरोव को बधाई देने के लिए फोन किया.

पढ़ें- एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन की ट्रेनिंग के लिए रूस जाएगा भारतीय सैन्य दल

कादिरोव ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में मॉस्को हवाईअड्डे पर 2011 में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी असलन ब्युतुकायेव भी शामिल है. इस आतंकी हमले में 37 लोग मारे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details