दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदन की चर्च पर आतंकी हमला, पादरी समेत 6 लोगों की मौत - Burkina Faso

श्रीलंका के चर्च में हुए हमलों से अभी दुनिया उभर भी नहीं पायी थी कि एक और आतंकवादी हमले से यह चर्च दहल गया. पढ़ें पूरी खबर..

कॉन्सेप्ट.

By

Published : May 12, 2019, 10:16 PM IST

Updated : May 13, 2019, 12:01 AM IST

लंदन : बुर्किनो फासो में उत्तरी शहर दाबलो में प्रार्थनासभा के दौरान एक चर्च पर रविवार को हुए आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई.

दाबलो के मेयर, औसमाने जोंगो ने कहा, 'हथियारबंद हमलावरों ने कैथोलिक चर्च पर धावा बोला. उन्होंने भागते हुए लोगों पर गोलीबारी शुरू की.'

बीबीसी के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे हुए हमले में मारे गए लोगों में चर्च का पादरी भी शामिल है.

पढ़ेंः पाकिस्तान :पांच सितारा होटल पर आतंकवादी हमला, तीन आतंकी ढेर

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने आसपास की दुकानों और एक स्वास्थ्य केंद्र को भी आग के हवाले कर दिया.

पिछले पांच सप्ताहों में बुर्किनो फासो में चर्चो पर यह तीसरा हमला है.

Last Updated : May 13, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details