लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देंगी. उन्होंने इसके लिए एक तारीख तय करने पर की सहमति जता दी है. इसके साथ ही ड्राउनिंग स्ट्रीट पर एक नए नेता के आने का रास्ता साफ हो गया है.
गुरुवार को पार्टी के सांसदों (1922 कमेटी) के साथ हुई बैठक के बाद थेरेसा के इस्तीफा दिए जाने की सहमति बनी. PM थेरेसा इस्तीफा देने के लिए एक तारीख तय करेंगी और वह यह कदम चौथी बार हाउस ऑफ कॉमन्स में जून की शुरुआत में अपना ब्रेक्जिट डील पेश करने के बाद उठाएंगी.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने जून के पहले सप्ताह में होने वाले अगले ब्रेक्जिट मतदान के बाद अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए समय-सारिणी निर्धारित करने का वादा किया है.
इस सप्ताह की शुरुआत में यह घोषणा की गई कि मे का इरादा है कि वह अपना विवादित ब्रेक्जिट विड्रॉल एग्रीमेंट तीन जून को हाउस ऑफ कॉमन्स में लाएंगी. हालांकि, इसे तीन बार ब्रिटेन की संसद में हार का सामना करना है.
1922 समिति के अध्यक्ष, ग्राहम ब्रैडी ने महत्वपूर्ण बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ से हमारे प्रस्थान को सुरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और धन वापसी के समझौते को पढ़ने के लिए अपने प्रयासों को समर्पित कर रही हैं. जून के पहले हफ्ते की शुरूआत में 3 जून 2019 को विधेयक एक बार फिर पेश होगा. इसके पारित होने के बाद गर्मियां शुरू होते ही यूरोपीय संघ से यूनाइटेड किंगडम से अलग हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा 'हम सहमत हुए हैं कि वह और मैं कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के एक नए नेता के चुनाव के लिए समय सारिणी पर सहमत होने के लिए बिल की दूसरी रीडिंग के बाद मिलेंगे.'