लंदन : ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा आतंकवादियों को प्रोत्साहित करेगा और चरमपंथी को तेजी से बढ़ावा देगा जिससे दुनियाभर में सुरक्षा संबंधी चुनौतियां पैदा होंगी.
बीबीसी से बातचीत के दौरान बेन वालेस ने कहा कि उन्हें डर है कि अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठन तालिबान के इस कदम को अवसर के रूप में देखेंगे और पश्चिमी देशों के लिए जरूरी है कि वे इसके खिलाफ खड़े हों.
वालेस ने कहा, यह बिल्कुल सीधी बात है. राष्ट्र जब असफल होता है तो वहां गरीबी बढ़ती है और सामान्य तौर पर चरमपंथी और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां पैदा होती हैं. इसलिए हमने देश के बाहर से कार्रवाई करने की क्षमता विकसित करने में निवेश किया है.
उन्होंने कहा, अल-कायदा इसे अवसर के रूप में देखने वाला है और हम सबको तैयार रहना होगा. अफगानिस्तान से ब्रिटिश नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री ने उन खबरों को खारिज किया और कहा कि वहां से आने वाले विमान आधे खाली आ रहे हैं.