दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्वीडन के प्रधानमंत्री ने नवंबर में पद छोड़ने की घोषणा की - Stefan Lofven

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने रविवार को कहा कि वह नवंबर में अपना पद छोड़ देंगे. उन्होंने अगले साल के आम चुनाव से पहले अपने वार्षिक ग्रीष्मकालीन भाषण के दौरान यह अप्रत्याशित घोषणा की.

स्टीफन लोफवेन
स्टीफन लोफवेन

By

Published : Aug 22, 2021, 10:02 PM IST

स्टॉकहोम : स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने रविवार को कहा कि वह नवंबर में अपना पद छोड़ देंगे. वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री पद संभाल रहे लोफवेन ने यह भी घोषणा की कि वह नवंबर में ही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख का पद भी छोड़ देंगे.

उन्होंने अगले साल के आम चुनाव से पहले अपने वार्षिक ग्रीष्मकालीन भाषण के दौरान यह अप्रत्याशित घोषणा की. इस साल की शुरुआत में संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाने वाले लोफवेन पहले स्वीडिश नेता हैं.

लोफवेन ने कहा कि उन्होंने पार्टी को सूचित किया था, 'मैं नवंबर में पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना पद छोड़ना चाहता हूं और प्रधानमंत्री का पद भी छोड़ना चाहता हूं.'

पढ़ें - अफगानिस्तान से चार हजार लोगों को निकाला : ब्रिटेन

हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ है कि लोफवेन का उत्तराधिकारी कौन होगा? वह 2012 से पार्टी प्रमुख रहे हैं, जाकि स्वीडन की सबसे बड़ी पार्टी है और इसके पास वर्तमान में संसद की 349 सीटों में से 100 सीटें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details