दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इस्तीफा दिया - स्टीफन लोफवेन का इस्तीफा

स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन (Stefan Lofven) ने इस्तीफा दिया. क्योंकि उनकी सरकार बहुमत साबित नहीं साबित कर सकी.

स्टीफन लोफवेन का इस्तीफा
स्टीफन लोफवेन का इस्तीफा

By

Published : Jun 28, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 3:10 PM IST

स्टॉकहोम : स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन (Stefan Lofven resigns) ने इस्तीफा दे दिया है. क्योंकि उनकी सरकार बहुमत साबित नहीं साबित कर सकी.

बता दें कि इससे पहले स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन विश्वास मत खो दिया था. इससे वह स्वीडन सरकार के पहले नेता हो गए हैं जिन्हें इस तरह के प्रस्ताव पर हार का सामना करना पड़ा है. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के स्टीफन लोफवेन 2014 से प्रधानमंत्री हैं.

ये भी पढ़ें -स्वीडन के प्रधानमंत्री ने विश्वास मत खोया, राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ी

इस घटनाक्रम के बाद स्कैंडेनेवियाई देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है. 2018 में हुए चुनाव में संसद में गतिरोध पैदा हो गया था और सरकार बनाने के लिए महीनों तक वार्ताएं चलती रहीं.

स्वीडन के संविधान के तहत प्रधानमंत्री को एक हफ्ते में निर्णय करना है कि वह फिर से चुनाव कराना चाहते हैं या संसद के अध्यक्ष को नई सरकार बनाने के लिए कहते हैं. लोफवेन के खिलाफ 181 सांसदों ने वोट दिए थे जबकि उनके समर्थन में 109 सांसदों ने वोट किया. 51 सांसद अनुपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 28, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details