फ्रैंकफर्ट एम मेन : इस्लामिक स्टेट समूह से कथित तौर पर जुड़ी एक महिला और उसके तीन बच्चे जर्मनी लौट आए हैं. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. वह पहली महिला आईएस सदस्य है जो सीरिया से जर्मनी आधिकारिक चैनल के माध्यम से लौटी है. लॉरा एच. नाम की 30 वर्षीय महिला हेसे राज्य की है. जो इराक के इरबिल से शनिवार को एक विमान से फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर पहुंची.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहुंचने के तुरंत बाद लॉरा एच को गिरफ्तार नहीं किया गया. आतंकवादी संगठन की संदिग्ध सदस्यता के साथ ही अपने बच्चों की सही देखभाल नहीं करने के लिए उसकी जांच होगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है और उसे देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि उसके बच्चों को उसके एक नजदीकी रिश्तेदार के पास रखा गया है.
रिपोर्ट के अनुसार वह 2016 में मध्य जर्मनी के गिसेन से अपने बच्चों और पति के साथ सीरिया रवाना हुई जहां वह आईएस में शामिल हो गई.