दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आईएस की संदिग्ध महिला सदस्य जर्मनी लौटी - इस्लामी कट्टरपंथियों

लॉरा एच नाम की 30 वर्षीय महिला कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ी है. वह अपने बच्चों के साथ जर्मनी लौट आई है. हालांकि महिला को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन उस पर और उसके रिश्तेदारों पर निगरानी की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Nov 24, 2019, 11:32 PM IST

फ्रैंकफर्ट एम मेन : इस्लामिक स्टेट समूह से कथित तौर पर जुड़ी एक महिला और उसके तीन बच्चे जर्मनी लौट आए हैं. पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी. वह पहली महिला आईएस सदस्य है जो सीरिया से जर्मनी आधिकारिक चैनल के माध्यम से लौटी है. लॉरा एच. नाम की 30 वर्षीय महिला हेसे राज्य की है. जो इराक के इरबिल से शनिवार को एक विमान से फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर पहुंची.

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पहुंचने के तुरंत बाद लॉरा एच को गिरफ्तार नहीं किया गया. आतंकवादी संगठन की संदिग्ध सदस्यता के साथ ही अपने बच्चों की सही देखभाल नहीं करने के लिए उसकी जांच होगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है और उसे देश छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि उसके बच्चों को उसके एक नजदीकी रिश्तेदार के पास रखा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार वह 2016 में मध्य जर्मनी के गिसेन से अपने बच्चों और पति के साथ सीरिया रवाना हुई जहां वह आईएस में शामिल हो गई.

वह जर्मनी में सालाफिस्ट (इस्लामी कट्टरपंथियों) समूह से जुड़ी रही. अपने पति की कथित तौर पर हत्या होने और कुर्द सुरक्षा बलों द्वारा उसे पकड़ लिए जाने के बाद लॉरा एच. ने दावा किया कि वह आईएस की विचारधारा से दूर हो गई.

खबरों के मुताबिक अमेरिका का एक संगठन उसे उत्तर-पूर्वी सीरिया के अल-होल जेल से इरबिल लेकर आया.

पढ़ें : सीरिया में रूस का हवाई हमला, चार नागरिकों की मौत

कुर्द अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से आग्रह किया है कि वे आईएस से जुड़े अपने नागरिकों को वापस बुला लें लेकिन वे ऐसा करने को इच्छुक नहीं दिख रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details