दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोसोवो में लेफ्ट सेल्फ डिटर्मनेशन पार्टी जीत की ओर, समर्थकों ने मनाया जश्न - कोसोवो के डेमोक्रेटिक लीग

कोसोवो में लेफ्ट सेल्फ डिटर्मनेशन पार्टी ने जीत की ओर बढ़ रही है और पार्टी के समर्थक सड़कों पर आकर जश्न मना रहे हैं.

समर्थकों ने मनाया जश्न
समर्थकों ने मनाया जश्न

By

Published : Feb 15, 2021, 6:51 AM IST

प्रिस्टीना : कोसोवो में महामारी के बीच हुए चुनाव में लेफ्ट सेल्फ डिटर्मनेशन पार्टी ने जीत की ओर बढ़ रही है. इस दौरान पार्टी के समर्थक प्रिस्टिना की सड़कों पर जश्न मना रहे हैं.जानकारी के अनुसार अब तक 46 प्रतिशत हुई मतगणना में सेल्फ डिटर्मनेशन पार्टी को कुल 48 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोसोवो (PDK) को 18 प्रतिशत और कोसोवो के डेमोक्रेटिक लीग (LDK) को 14 फीसदी ही वोट मिले हैं.

बता दें कि देश के करीब 18 लाख मतदाताओं द्वारा रविवार को 2,400 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके अलावा विदेशों में रहने वाले कोसोवा के नागरिकों ने भी डाकपत्र के जरिए मतदान में भाग लिया.

जश्न मनाते समर्थक

नई संसद के लिए 120 सांसदों का चुनाव होना है. चुनाव में 28 राजनीति दलों के 1,000 से भी अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

पढ़ें- न्यूजीलैंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, ऑकलैंड में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए मोबाइल मतदान दलों का गठन किया गया था,ताकि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details