लंदन : SARS-CoV-2 वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron form of SARS-CoV-2 virus) का एक उपस्वरूप इसके मूल वेरिएंट से कहीं अधिक संक्रामक है. डेनमार्क में हुए एक नए शोध में यह दावा किया गया है. स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट (SSI) के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने 8541 घरों में 17945 लोगों के बीच ओमीक्रोन के मूल स्वरूप (BA.1) और उपस्वरूप (BA.2) के प्रसार का विश्लेषण (Analysis of the basic form and sub-form of Omicron) किया.
उन्होंने पाया कि BA.2 वेरिएंट 39 फीसदी की मारक क्षमता के साथ लोगों को अपनी चपेट में लेता है, जबकि BA.1 के मामले में यह आंकड़ा 29 प्रतिशत है. BA.2 के कम समय में ज्यादा लोगों को संक्रमित करने की मुख्य वजह भी यही मानी जा रही है. SSI के शोधकर्ताओं ने यह भी देखा कि पूर्ण टीकाकरण करा चुके या बूस्टर खुराक हासिल कर चुके लोगों के मुकाबले वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के BA.1 और BA.2 से संक्रमित होने की आशंका काफी अधिक (high risk of getting infected with BA.1 and BA.2) रहती है.