लंदन : दक्षिणी इंग्लैंड के रीडिंग शहर में शनिवार को हुई चाकूबाजी को पुलिस ने 'आतंकवादी घटना' घोषित किया है. रीडिंग शहर के एक पार्क में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. टेम्स (थेम्स) वैली पुलिस ने इस मामले में एक 25 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार को घटनास्थल से गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की एक 'आतंकवादी घटना' के रूप में जांच की जा रही है. चीफ कांस्टेबल जॉन कैंपबेल ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस प्रकृति की घटनाएं बहुत दुर्लभ हैं. हम जाते हैं कि इसमें शामिल लोग आराम से नहीं होंगे.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान लीबियाई नागरिक के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों ने बताया कि संदिग्ध का नाम खैरी सादल्लाह है. सादल्लाह फिलहाल पुलिस हिरासत में है. वह लीबिया में गृह युद्ध के चलते कई साल पहले शरणार्थी के रूप में ब्रिटेन आया था.
खबरों के अनुसार, हमले में मानसिक स्वास्थ्य को एक कारण माना गया है, जिसके कारण पुलिस को इसे आतंकवादी घटना घोषित करने में आसानी हुई. घटना में मानसिक स्वास्थ्य को बड़ा कारक माना जा रहा है. सादल्ला से अधिकारी अवगत थे क्योंकि वह पूर्व में छोटे-मोटे अपराधों के मामले में कम से कम 12 महीने जेल में रह चुका था.
स्थानीय टेम्स (थेम्स) वैली पुलिस ने प्रारंभ में हत्या की जांच शुरू की थी और कहा कि वह शहर के मध्य स्थित व्यस्त पार्क में शनिवार शाम हुए हमले के मकसद पर ध्यान केंद्रित कर रही है.