मैड्रिड : स्पेन के विदेश मंत्री इस्लामाबाद की यात्रा पर गए हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद पाकिस्तानी अधिकारियों से वार्ता कर अफगानिस्तान से उन लोगों को निकालने के रास्ते तलाशना हैं, जो देश पर तालिबान के कब्जे से पहले उसके लिए काम करते थे.
विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अपने समकक्ष शाह महमूद कुरैशी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
स्पेन के मंत्रालय की ओर से जारी एक वीडियो में अल्बेरेस ने कहा कि लक्ष्य क्षेत्र के प्रमुख देशों में से एक के साथ बातचीत करना और ऐसे तरीकों का पता लगाना है, जिससे कोई भी शख्स अफगानिस्तान में न छूटे.