मैड्रिड : स्पेन में एक साल के अंदर दूसरी बार रविवार को आम चुनाव हुए. राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए मतदाता एक बार फिर मतदान केंद्रों पर अपने मतों का प्रयोग करने पहुंचे.
गौरतलब है कि स्पेन में 2015 से सरकार स्थित नहीं है. यहां पर चार वर्षों में चौथी बार चुनाव इसलिए हो रहा है कि सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी (पीएसओई) बहुमत से पीछे रह गयी है और गठबंधन करने में असमर्थ है. बता दें कि स्पेन में पिछला आम चुनाव बीते अप्रैल में हुआ था.
ओपिनियन पोल से संकेत मिला है कि इस नये चुनाव से भी गतिरोध दूर होने के आसार नहीं है. कोई भी दल बहुमत से नहीं जीत रहा. इसके बजाय, उन्होंने समाजवादियों को फिर से बढ़त में दिखाया, लेकिन अप्रैल के चुनाव में मिले मतों से कम मत दिखाया गया है.
चुनाव को कातालूनिया में अशांति के महौल के बीच धुर दक्षिणपंथी वोक्स पार्टी उभरती हुई नजर आ रही है.