दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन के प्रधानमंत्री ने बर्बर हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों को लेकर बैठक बुलाई - घृणा से प्रेरित अपराधों को लेकर बैठक बुलाई

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सेंशेज ने मैड्रिड में 20 वर्षीय युवक पर चाकू से हुए हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों से लड़ने के प्रयासों की देखरेख करने वाली एक समिति की आपात बैठक बुलाई है.

पेद्रो सेंशेज
पेद्रो सेंशेज

By

Published : Sep 7, 2021, 10:32 PM IST

मैड्रिड : स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सेंशेज ने मैड्रिड में 20 वर्षीय युवक पर चाकू से हुए हमले के बाद घृणा से प्रेरित अपराधों से लड़ने के प्रयासों की देखरेख करने वाली एक समिति की आपात बैठक बुलाई है.

सरकारी प्रवक्ता इसाबेल रोड्रिग्ज ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि सैंशेज ने इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तेक्षप किया है और वह बैठक में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि 'इस तरह का हमला...समाज के रूप में हम सभी को सचेत करता है. '

पढ़ें - उत्तर कोरिया की सैन्य परेड को लेकर दक्षिण कोरिया सतर्क

पिछले रविवार की दोपहर मैड्रिड के निकट एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति पर अपार्टमेंट में घुसते समय हमला कर दिया गया था. हमलावरों ने पहले तो समलैंगिक विरोधी नारेबाजी की और फिर उसे चाकू मार दिया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details