मैड्रिड : स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजे आंकड़ों पर गौर करें तो स्पेन में 24 घंटे में 738 लोगों की मौत हुई है. इस आकंड़े के साथ देश में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 3434 तक पहुंच गई है. यह संख्या में चीन में मारे गए लोगों से ज्यादा हो गई है.
अब स्पेन से ज्यादा सिर्फ इटली में ही लोगों की मौत हुई है क्योंकि चीन में इस वायरस से करीब 3300 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 47,610 है. वहीं स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 11 दिनों से लॉकडाउन लागू है.