दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन  : मृतकों की संख्या में आई कमी, कुछ क्षेत्रों में कामकाज शुरू - स्पेन में कोरोना संक्रमण में कमी

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. अमेरिका, इटली के बाद सबसे ज्यादा मौतें स्पेन में हुई है, हालांकि स्पेन से थोड़ी राहत की खबर है. देश में पिछले तीन हफ्तों में आज न्यूनतम मौते हुई हैं. बता दें कि देश में इस महामारी से 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़े पूरी खबर...

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 13, 2020, 7:27 PM IST

मैड्रिड : स्पेन में कोरोना वायरस के कारण रोजाना हो रही मौतों में कमी आई है और सोमवार को यह संख्या 517 रही जो पिछले तीन हफ्तों में न्यूनतम है. वहीं निर्माण एवं विनिर्माण क्षेत्रो में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं.

स्पेन इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. स्पेन में इस महामारी के कारण लगभग 17,489 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,69,496 हो गई है.

ताजा आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के 3,477 नए मामले सामने आए हैं जो 20 मार्च के बाद से किसी एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है.

इस बीच स्पेन ने अपनी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया है और कुछ क्षेत्रों में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वह लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, ताकि इस खतरनाक वायरस के प्रसार पर काबू लग सके.

पढ़ें :ईरान में 111 लोगों की मौत, मृतकों की आंकड़ा हुआ 4,585

सोमवार को प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है ताकि लोग काम पर लौट सकें. रेलवे स्टेशनों पर रेड क्रॉस के स्वयंसेवक और पुलिसकर्मी लोगों के बीच मास्क वितरित कर रहे थे.

ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details