लंदन : ब्रिटिश ट्रेन का संचालन करने वाली दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के श्रमिकों ने सोमवार को अपनी 27 दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी. हड़ताल की वजह से ट्रेन द्वारा रोजाना आने-जाने वाले करीब 1.6 करोड यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, इस हड़ताल की वजह से एसडब्ल्यूआर की करीब 850 ट्रेनें रोजाना रद्द की जाएंगी. एसडब्ल्यूआर देश के सबसे व्यस्त रेल नेटवर्क में से एक है.
एसडब्ल्यूआर लंदन, सरे, हैम्पशायर, बर्कशायर, विल्टशायर, डोरसेट, सॉमरसेट और डेवोन में एक दिन में 1,850 ट्रेनों का संचालन करती है.
यह हड़ताल रेल, रेल मेरीटाइम एण्ड रोड (आरएमटी) यूनियन और एसडब्ल्यूआर के बीच ट्रेनों में गार्ड की सुविधा से संबंधित लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर हुई बातचीत के बाद शुरू की गई है.