बेल्ग्रेड : यूरोप के जब अधिकांश देशों ने अपने स्कीअर रिसॉर्ट बंद कर दिए हैं, ऐसे समय में सर्बिया और बोस्निया ने इसके ठीक विपरीत अपने रिसॉर्ट को खोल दिया है. इस वजह से गोंडोला लिफ्टों के पहाड़ पर स्कीयर करने वालों की लंबी कतारें लग गई हैं.
स्कीअर के बड़ी तादाद में मौजूगी के कारण लिफ्टों को अधिक लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है. हालांकि कोरोना के मद्देनजर रिसॉर्ट कार्यकर्ता वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं और उन्हें बार बार सैनिटाइज कर रहे हैं.
रिसॉर्ट में गोंडोला परिवहन के प्रमुख श्रीजन स्टेवनोविक का कहना है कि यहां गोंडोला में कीटाणुनाशक का बार बार उपयोग किया जा रहा है ताकि वायरस को खत्म किया जा सके.