दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको में कोरोना वायरस के कारण हालात बहुत खराब : डब्ल्यूएचो - डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस

विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेक्सिको में संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. साथ ही डब्ल्यूएचओ ने मेक्सिको के नेताओं से आग्रह किया है कि वे संक्रमण को लेकर गंभीर रवैया अपनाएं.

टेड्रोस ए गेब्रेयेसस
टेड्रोस ए गेब्रेयेसस

By

Published : Dec 1, 2020, 10:53 PM IST

मेक्सिको सिटी :विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण 'मेक्सिको बुरी हालत में है.' इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने मेक्सिको के नेताओं से आग्रह किया है कि वे संक्रमण को लेकर गंभीर रवैया अपनाएं और अपने नागरिकों के सामने उदाहरण पेश करें.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस का बयान सोमवार को उस समय आया है, जब मेक्सिको में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,940 हो गई.

देश में अब तक संक्रमण के 1,113,543 मामले सामने आ चुके हैं. जांच की संख्या में कमी के चलते मेक्सिको में संक्रमितों की वास्तविक संख्या कहीं अधिक होने का अनुमान है.

गेब्रेयेसस ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेक्सिको में संक्रमण के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. मास्क न लगाने को लेकर राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर की कई बार आलोचना की जा चुकी है.

पढ़ें - ब्रिटेन ने कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख खुराक लेने का करार किया

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने देश के नेताओं से महामारी के प्रति गंभीर रवैया अपनाने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details