लंदन : ब्रिटेन कोविड-19 के लिहाज से जिन देशों को असुरक्षित मानता है, वहां से भी आने वाले यात्रियों को अगले महीने से राहत मिलेगी. योजना के तहत असुरक्षित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को मौजूदा दो हफ्ते के बजाय महज पांच दिन के पृथकवास में रहना होगा, बशर्ते कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हो.
ब्रिटेन द्वारा पृथकवास नियमों में बदलाव की घोषणा मंगलवार को की गई और यह 15 दिसंबर से प्रभावी होगी. इस बदलाव का इंतजार लंबे समय से यात्रा उद्योग कर रहा था, जो कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
नए नियम के तहत ब्रिटेन आने वाले यात्री अब 14 दिनों के पृथकवास की अवधि को यहां आने के पांचवें दिन या उसके बाद निजी प्रयोगशाला से कोविड-19 जांच कराकर कम कर सकते हैं. इस जांच की संभावित कीमत करीब 100 पाउंड (करीब 10 हजार रुपये) होगी. जांच नतीजे आने में सामान्य तौर पर 48 घंटे लगते हैं, लेकिन कई बार उसी दिन नतीजे आ जाते हैं.