दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में कोरोना : कम समय के लिए क्वारंटाइन किए जाएंगे यात्री - short time quarantine for travelers

ब्रिटेन में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अब पृथकवास में सिर्फ पांच दिन रहना होगा.

quarantine
quarantine

By

Published : Nov 25, 2020, 12:57 AM IST

लंदन : ब्रिटेन कोविड-19 के लिहाज से जिन देशों को असुरक्षित मानता है, वहां से भी आने वाले यात्रियों को अगले महीने से राहत मिलेगी. योजना के तहत असुरक्षित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को मौजूदा दो हफ्ते के बजाय महज पांच दिन के पृथकवास में रहना होगा, बशर्ते कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हो.

ब्रिटेन द्वारा पृथकवास नियमों में बदलाव की घोषणा मंगलवार को की गई और यह 15 दिसंबर से प्रभावी होगी. इस बदलाव का इंतजार लंबे समय से यात्रा उद्योग कर रहा था, जो कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

नए नियम के तहत ब्रिटेन आने वाले यात्री अब 14 दिनों के पृथकवास की अवधि को यहां आने के पांचवें दिन या उसके बाद निजी प्रयोगशाला से कोविड-19 जांच कराकर कम कर सकते हैं. इस जांच की संभावित कीमत करीब 100 पाउंड (करीब 10 हजार रुपये) होगी. जांच नतीजे आने में सामान्य तौर पर 48 घंटे लगते हैं, लेकिन कई बार उसी दिन नतीजे आ जाते हैं.

हालांकि, नया नियम इंग्लैंड के अन्य हिस्सों, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड एवं वेल्स से आने वालों पर लागू नहीं होगा और उन्हें पहले की तरह 14 दिनों के पृथकवास में रहना ही होगा.

पढ़ें :-ब्रिटेन में हाथ से निकलती कोरोना की स्थिति

परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, 'हमारी नई जांच रणनीति हमें और स्वतंत्र तरीके से यात्रा करने की अनुमति देगी, अपने प्रियजनों से मिलने और अंतरराष्ट्रीय कारोबार के लिए आना-जाना संभव होगा.'

उन्होंने कहा, 'लोगों को पांच दिन बाद जांच का विकल्प देकर हम यात्रा उद्योग की भी मदद कर रहे हैं, जो महामारी की वजह से दोबारा खड़े होने की कोशिश कर रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details