तिब्लिसी : अटलांटा के कंबरलैंड मॉल के फूड कोर्ट में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.
कोब काउंटी पुलिस विभाग ने कहा कि संदिग्ध हमलावर ने किसी बात पर बहस होने के बाद दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी. संदिग्ध व्यक्ति घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया घायल व्यक्ति की अस्पताल में सर्जरी जारी है और वह खतरे से बाहर है.
अटलांटा के कंबरलैंड मॉल में फायरिंग में एक घायल घटना को लेकर कॉब काउंटी ने कहा कि व्यक्ति दोपहर एक बजे के बाद कंबरलैंड मॉल में घायल हो गया था, जिसके बाद गोलीबारी करने वाला व्यक्ति वहां से भाग गया.
घायल को अस्पताल ले जाया गया है. बता दें, पुलिस अब तक घायल की पहचान नहीं कर पाई है. साथ ही पीड़ित की हालत की भी कोई जानकारी नहीं हासिल हुई है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है.
पढ़ें : पोलैंड में गैस विस्फोट : चार बच्चों सहित आठ की मौत
मौके पर मौजूद तीन गवाहों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने फायरिंग की आवाज सुनी, जिसके बाद एक आदमी को मॉल के फूड कोर्ट में खून से सना हुआ देखा गया. हालांकि, तीनों गवाहों ने खुद की पहचान नहीं बताई है.
पुलिस की मानें तो गोलीबारी की घटना अन्य घटनाओं से अलग थी, जिसकी वजह कुछ लोगों के बीच का आपसी मतभेद था और इसे गोलीबारी के अन्य मामलों की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा, मॉल में पहुंचे सुपरवाइजर ने पूरे दृश्य को फायरिंग की अन्य घटनाओं की तरह ही वर्णित किया, जिसमें बंदूकधारी सार्वजनिक स्थान पर लोगों की एक बड़ी संख्या को निशाना बनाता है, जबकि यह ऐसा नहीं था.
बता दें फायरिंग की इस घटना के बाद दोपहर को मॉल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया.
कंबरलैंड मॉल, ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टीज के स्वामित्व में है, जो संयुक्त राज्य में 170 से अधिक शॉपिंग सेंटर का प्रबंधन करता है.