लंदन : पुलिस की शक्तियां बढ़ाने संबंधी सरकार की योजनाओं के खिलाफ आयोजित रैली में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद हिंसक उपद्रव करने और हथियार जब्त किए जाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर की पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह पुलिसकर्मियों पर हुए हमले संबंधी घटना की जांच कर रही है.
'किल द बिल' नाम की रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई.
पढ़ें-चीन में भारतीय छात्रों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चीनी अधिकारियों के संपर्क में भारतीय दूतावास
स्थानीय 'एवन एंड समरसेट' पुलिस ने बताया कि कुल 20 अधिकारियों पर हमला हुआ या वे घायल हुए, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों की हड्डियां टूटने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.