दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर हमला, 7 गिरफ्तार - प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर हमला

ब्रिटेन में 'किल द बिल' नाम की रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. पुलिस पर हमले के बाद हिंसक प्रदर्शनों के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

किल द बिल
किल द बिल

By

Published : Mar 23, 2021, 8:33 AM IST

लंदन : पुलिस की शक्तियां बढ़ाने संबंधी सरकार की योजनाओं के खिलाफ आयोजित रैली में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद हिंसक उपद्रव करने और हथियार जब्त किए जाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर की पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह पुलिसकर्मियों पर हुए हमले संबंधी घटना की जांच कर रही है.

'किल द बिल' नाम की रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कई पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई.

पढ़ें-चीन में भारतीय छात्रों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चीनी अधिकारियों के संपर्क में भारतीय दूतावास

स्थानीय 'एवन एंड समरसेट' पुलिस ने बताया कि कुल 20 अधिकारियों पर हमला हुआ या वे घायल हुए, जिनमें से दो पुलिसकर्मियों की हड्डियां टूटने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुख्य कांस्टेबल एंडी मार्श और एवन एंड समरसेट पुलिस एवं अपराध आयुक्त सुए माउंटस्टीवंस ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की.

पढ़ें-अफगान विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ से एस जयशंकर की मुलाकात

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने इस घटना को 'अस्वीकार्य' बताया. उन्होंने कहा, कुछ लोगों द्वारा उपद्रव और बदमाशी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी रक्षा के लिए पुलिस अधिकारी अपनी जान को खतरे में डालते हैं.

ब्रिस्टल के मेयर मारविन रीस ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शहर के लिए 'एक शर्मनाक दिन' बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details