दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तरी मेसेडोनिया में पोप फ्रांसिस का पहला दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - north macedonia

धर्मगुरू पोप फ्रांसिस इन दिनों यूरोपीय देशों की यात्रा पर निकले है. वह कल उत्तरी मेसेडोनिया जाने वाले है. उनके आगमन से उत्साहित लोग वहां पर जोरो-शोरो से उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे है.

पोप फ्रांसिस

By

Published : May 6, 2019, 9:35 PM IST

Updated : May 6, 2019, 10:33 PM IST

स्कोप्जे : ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस मंगलवार को उत्तरी मेसेडोनिया का दौरा करने वाले है. इस मौके पर वहां जोरो-शोरो से तैयारियों की जा रही है.

राजधानी स्कोप्जे में सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. शहर के बीचो-बीच सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई है खासकर वहां, जहां पर पोप बड़ी संख्या में देश के लोगों को संबोधित करेंगे.

देखें वीडियो.

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता टोनी एंजेलोव्स्की ने कहा कि 'इस कार्यक्रम के लिए उत्तरी मैसेडोनियन आंतरिक मामलों का मंत्रालय पूरी तरह से तैयार है. हम इस बात की गारंटी देते है कि कल का कार्यक्रम भली भांति संपन्न होगा.'

पढ़ेंः ब्रिटेन के शाही परिवार में बेटे का जन्म, प्रिंस हैरी बने पिता

उत्तरी मेसेडोनिया में यह पोप फ्रांसिस की पहली यात्रा है. वह यूरोपीय देशों की यात्रा पर निकले है और वह बुलगेरिया भी गए.

पोप फ्रांसिस का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब यूरोपीय संघ के पार्लियामेंट के चुनावों में सिर्फ तीन हफ्ते शेष है.

Last Updated : May 6, 2019, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details