बर्लिन : जर्मनी के हैम्बर्ग राज्य में रविवार को मतदान सम्पन्न हो गया. अब एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके हिसाब से सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स (एसडीपी) को स्पष्ट जीत मिलती प्रतीत हो रही है. वहीं, इंनवायरमेंटलिस्ट ग्रीन पार्टी ने दूसरे स्थान पर रही. जबकि चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी सेंटर राइट क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स यूनियन (सीडीयू) तीसरे नंबर पर पिछड़ गई है.
वस्तुतः चांसलर एंजेला मर्केल के लिए यह बड़ा आघात माना जा रहा है क्योंकि सीडीयू को हैम्बर्ग में, जो जर्मनी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और मर्केल का अपना राज्य है, पिछले सात दशकों में सबसे कम वोट मिले हैं.
चुनाव में जर्मनी की सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को 37.5 प्रतिशत मत मिले जबकि मर्केल की रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) को 11.5 प्रतिशत कम वोट मिले हैं, जो पिछले चुनाव में मिले वोटों से मुकाबले करीब चार प्रतिशत कम हैं.
बता दें कि हैम्बर्ग में चुनाव उस समय हुआ है जब जर्मनी में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.