लंदन : स्कॉटलैंड की नेता निकोला स्टर्जन ने कोरोना वायरस महामारी के संबंध में लागू नियमों का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है. स्कॉटिश सन अखबार में प्रकाशित एक तस्वीर में स्टर्जन एक बार में बिना मास्क लगाए ही तीन महिलाओं के साथ बात करती हुई नजर आईं थीं.
स्कॉटलैंड सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नियम बनाया है. इसके तहत रेस्तरां और बार में लोगों को मास्क लगाना होगा. हालांकि, बैठने के दौरान मास्क हटाने की छूट दी गयी है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर 60 पाउंड तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.