दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्कॉटलैंड : निकोला स्टर्जन ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए मांगी माफी

स्कॉटलैंड की नेता निकोला स्टर्जन ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए माफी मांगी है. वह तीन महिलाओं के साथ बिना मास्क लगाए नजर आई थीं.

निकोला स्टर्जन
निकोला स्टर्जन

By

Published : Dec 23, 2020, 7:19 PM IST

लंदन : स्कॉटलैंड की नेता निकोला स्टर्जन ने कोरोना वायरस महामारी के संबंध में लागू नियमों का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है. स्कॉटिश सन अखबार में प्रकाशित एक तस्वीर में स्टर्जन एक बार में बिना मास्क लगाए ही तीन महिलाओं के साथ बात करती हुई नजर आईं थीं.

स्कॉटलैंड सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नियम बनाया है. इसके तहत रेस्तरां और बार में लोगों को मास्क लगाना होगा. हालांकि, बैठने के दौरान मास्क हटाने की छूट दी गयी है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर 60 पाउंड तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

पढ़ें-बायोएनटेक को भरोसा, कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर भी कारगर रहेगा उसका टीका

स्टर्जन ने इस भूल के लिए बुधवार को अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने कुछ ही देर के लिए मास्क हटाया था. उन्होंने आगे कहा कि मैं हर दिन मास्क की महत्ता के बारे में बात करती हूं, इसलिए मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहूंगी. मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details