मॉस्को : रूस में कोविड-19 के मामले हर दिन एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 90 लाख के पार चली गई है. सितंबर मध्य से रूस में आ रहे संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या में पिछले सप्ताह कमी नजर आई लेकिन राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने शनिवार को कहा कि संक्रमण से 1,241 लोगों की मौत हुई है जो बुधवार को हुई मौतों से दो अधिक है.
कार्य बल ने बताया कि संक्रमण के 39,256 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 90 लाख के पार चली गई है. रूस ने नवंबर की शुरुआत में वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई उद्योगों को बंद कर दिया था. नई पाबंदियों से संबंधित एक विधेयक शुक्रवार को संसद में पेश किया गया, जिसके अगले साल से लागू होने की संभावना है.