मॉस्को :रूस में संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर की पार्टी 'यूनाइटेड रशिया' को दो-तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है, जो उसे संविधान बदलने की अनुमति देता है. रूस के चुनाव आयोग के अनुसार, देश के 85 प्रतिशत मतदान केंद्रों में गणना के परिणाम के अनुसार 'यूनाइटेड रशिया' पार्टी दो-तिहाई बहुमत के करीब पहुंच गई है.
केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, रूस के लगभग 85% मतदान केंद्रों के परिणाम के अनुसार सत्तारूढ़ यूनाइटेड रशिया पार्टी को 49.7% वोट मिले हैं. पार्टी 225 सांसदीय सीटों में से 195 पर आगे है.
यूनाइटेड रशिया के शीर्ष अधिकारी आंद्रेई तुर्चक (Andrei Turchak) ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी 450 में से 315 सीटें जीतेगी.
बता दें, इस आम चुनाव को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले सत्ता पर पकड़ को मजबूत बनाने के पुतिन के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संसद (स्टेट डूमा) पर नियंत्रण बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.
रूसी अधिकारियों द्वारा क्रेमलिन के सबसे प्रमुख विरोधी एलेक्सी नवलनी से जुड़े संगठन को चरमपंथी घोषित करने के बाद रविवार को चुनाव में महत्वपूर्ण विपक्षी उपस्थिति का अभाव रहा. साथ ही, आम चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप भी लगाया जा रहा है, जिसमें फर्जी मतदान, अपर्याप्त सुरक्षा और चुनाव पर्यवेक्षकों पर दबाव आदि शामिल हैं.
चुनाव से पहले, पुतिन ने आशा व्यक्त की कि यूनाइटेड रशिया पार्टी संसद में अपना प्रभुत्व बनाए रखेगी, जहां उसके पास अभी 450 में से 334 सीटें हैं.
(पीटीआई)