दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस विदेश में नवलनी के सहयोगी की चाहता है गिरफ्तारी, लिथुआनिया का इनकार - मास्को की एक अदालत

मास्को की एक अदालत ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्स नवलनी के देश से बाहर लिथुआनिया में रह रहे एक सहयोगी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

नवलनी
नवलनी

By

Published : Feb 11, 2021, 10:49 AM IST

मास्को : मास्को की एक अदालत ने बुधवार को रूस के विपक्षी नेता एलेक्स नवलनी के देश से बाहर रह रहे एक सहयोगी की गिरफ्तारी का आदेश दिया. हालांकि नवलनी के इस सहयोगी की गिरफ्तारी करने से लिथुआनिया ने साफ तौर पर मना कर दिया.

बासमानी जिला अदालत द्वारा लियोनिद वोल्कोव के खिलाफ इस कार्रवाई को नवलनी की रिहाई की मांग को लेकर हो रहे आंदोलनों को दबाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. नवलनी 17 जनवरी से ही जेल में हैं.

वोल्कोव नवलनी के प्रमुख रणनीतिकार हैं और उन पर नाबालिगों को अनाधिकृत रैलियों में हिस्सा लेने के लिए उकसाने के आरोप हैं.

पढ़ें - कोरोना वैक्सीनेशन में कनाडा की मदद करेगा भारत : पीएम मोदी

वोल्कोव लिथुआनिया में हैं और वहां की सरकार ने रूस की अदालत के आदेश के प्रति बाध्यता जताने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details