कीव :यूक्रेन की राजधानी में एक टीवी टावर पर हमला किया गया है. यूक्रेन की आपात एजेंसी ने बताया कि कीव के टीवी टावर पर रूस के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. देश की संसद ने यह जानकारी देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें टावर के आसपास धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. स्थानीय मीडिया ने कई विस्फोट होने की खबर दी है. साथ ही यह भी बताया है कि हमले के तुरंत बाद से टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया है.
वहीं, रूस-यूक्रेन संकट में अब तक पांच हजार से अधिक रूसी सैनिक बंधक बना लिये गए हैं या फिर मारे गए हैं. विभिन्न पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने यह अनुमान लगाया है. अधिकारी ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने बड़ी संख्या में रूसी विमानों, टैंकों और कुछ रक्षा प्रणालियों को मार गिराया है.