म्यूनिख/मास्को :अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ( Vice President Kamala Harris ) ने शनिवार को रूस को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन पर हमला करेगा तो उसे इसकी 'अभूतपूर्व' आर्थिक कीमत चुकानी होगी. हैरिस ने कहा कि ऐसे हमले से यूरोपीय देश अमेरिका के और नजदीक आएंगे.
उपराष्ट्रपति ने जर्मनी में आयोजित वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यह बयान दिया. इससे एक दिन पहले राष्ट्र्पति जो बाइडेन ने कहा था कि वह 'आश्वस्त' हैं कि रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का निर्णय ले लिया है.
हैरिस ने कहा, 'मैं एकदम साफ स्पष्ट शब्दों में कह रही हूं कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तो अमेरिका अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा.' उपराष्ट्रपति का उद्देश्य यूरोपीय देशों को यह बताना है कि पश्चिमी देशों में 'एकता के माध्यम से शक्ति' है.
उन्होंने अपने संबोधन के जरिये यह संदेश दिया कि यूक्रेन पर हमले से नाटो की ओर से रूस पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी जा सकती है. हैरिस ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर कूटनीतिक समाधान निकालने के लिए मास्को से बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन क्रेमलिन की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आई. उपराष्ट्रपति ने कहा, 'रूस लगातार यह कह रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, जबकि इसी दौरान वह कूटनीतिक समाधान के रास्ते भी बंद कर रहा है. उनकी कथनी और करनी में अंतर है.'
सहयोगी देश अकेले नहीं पड़ेंगे: ऑस्टिन
उधर, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को तीन बाल्टिक देशों को आश्वासन दिया कि अगर रूस से सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ता है तो वे अकेले नहीं पड़ेंगे. ऑस्टिन ने शनिवार को यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के सैनिकों की तैयारी के बारे में कहा, 'वे हमला करने के लिए तैयार हैं.'
वहीं, लिथुआनियाई विदेश मंत्री गेब्रियलियस लैंड्सबर्गिस ने ऑस्टिन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'यूक्रेन के लिए लड़ाई यूरोप के लिए एक लड़ाई है. पुतिन को यहीं नहीं रोका गया तो वह और आगे बढ़ जाएंगे.'
ऑस्टिन ने लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'मैं चाहता हूं कि लिथुआनिया, एस्टोनिया और लातविया में सभी को पता चले और मैं राष्ट्रपति पुतिन और क्रेमलिन को बताना चाहता हूं कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है.'
रूस के किया मिसाइल परीक्षण
इस बीच, रूस के राष्ट्रपति कार्यालय 'क्रेमलिन' के मुताबिक सुप्रीम कमांडर-इन-चीफ व्लादिमीर पुतिन की देखरेख में अभ्यास के रूप में कमचटका प्रायद्वीप पर कुरा प्रशिक्षण मैदान को हिट करने के लिए बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें लॉन्च कीं. क्रेमलिन ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि वह शनिवार को बड़े पैमाने पर परमाणु अभ्यास करेगा. पुतिन ने पश्चिमी देशों से आसन्न खतरों के मद्देनजर रूस के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का वचन दिया है.