मॉस्को : मध्य रूस में एक ट्रैक्टर ट्रेलर और मिनी बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. रूस के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना शुक्रवार को मॉस्को से 730 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में समारा क्षेत्र के सिजरान में हुई.
बयान में कहा गया कि हादसे में ट्रैक्टर ट्रेलर फिसलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा. घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.