मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने मंगलवार को फिर कहा कि उन्हें अमेरिका और उसके सहयोगी देशों से यह आश्वासन चाहिए कि नाटो पूर्व की ओर अपना विस्तार नहीं करेगा. इसके साथ ही पुतिन ने यूरोप में बढ़ते तनाव के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया.
रूस के उच्च सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में पुतिन ने यह बयान ऐसे समय दिया है, जब कुछ दिन पहले पहले ही मास्को ने यूक्रेन तथा अन्य पूर्व सोवियत देशों को नाटो की सदस्यता नहीं देने संबंधी मसौदा सुरक्षा दस्तावेज पेश किए हैं.
प्रस्तावित रूस-अमेरिका सुरक्षा समझौते और मास्को तथा नाटो के बीच हुए एक सुरक्षा समझौते में लिखित मांग का मसौदा यूक्रेन के निकट बढ़ते रूसी सैन्य जमावड़े के बीच बढ़ते तनाव के दौर में तैयार किया गया है. रूस ने यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार किया है लेकिन नाटो के विस्तार को रोकने के लिए आश्वासन देने की मांग की है.