दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस ने इन देश के लिए बहाल की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें - कोरोनो वायरस संबंधी निर्देशों

रूस ने बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, दक्षिण कोरिया के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल कर दिया है. यह फैसला रूसी कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र की बैठक में प्रस्तावित किया गया था.

russia-restores-international-flights
russia-restores-international-flights

By

Published : Sep 20, 2020, 8:12 PM IST

मास्को :रूस ने बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और दक्षिण कोरिया के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किया है. चार देश के नागरिकों और स्थायी निवासियों को कोरोनो वायरस संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए रूस में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. इस बात की जानकारी रूसी कैबिनेट के प्रेस विभाग ने दी.

सप्ताह में एक उड़ान सोमवार से कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान, बेलारूसी राजधानी मिन्स्क और किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से संचालित होगी. कैबिनेट ने कहा कि दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल से उड़ानें 27 सितंबर से शुरू होंगी.

चार पूर्वोक्त देशों के नागरिकों और स्थायी निवासियों को रूस में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही रूसी नागरिकों को भी इन देशों में उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और दक्षिण कोरिया के साथ उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय शुक्रवार को रूसी कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र की बैठक में प्रस्तावित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details