मॉस्को: रूस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत हुई. रूस के सरकारी कोरोना टास्कफोर्स ने 1254 मौत दर्ज की जबकि बृहस्पतिवार को 1251 और बुधवार को 1247 मौत दर्ज की गई थी. शुक्रवार को रूस में कोरोना टास्कफोर्स ने 37,156 नये मामले भी दर्ज किए.
हाल के हफ्तों में रोजाना नये संक्रमण में कमी दर्ज की गई थी लेकिन पिछली बार वायरस प्रसार की तुलना में यह ज्यादा ही था. टीकाकरण की कम दर और लोगों द्वारा एहतियात बरतने में कोताही के कारण रूस में कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी हुई है.