कीव: रूस के यूक्रेन की उत्तरी सीमा से अपने हजारों सैनिकों को वापस नहीं बुलाने के बाद अमेरिकी नेताओं ने दावा किया (US claims) है कि रूस ने हमले की अंतिम तैयारी के आदेश दे दिए हैं (Russia ordered final preparations for attack on Ukraine). इस बीच, यूक्रेन की राजधानी के निवासी शांति के लिए प्रार्थना करने के वास्ते बड़ी संख्या में गिरजाघर पहुंचे.
गौरतलब है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था. उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है. कीव की आबादी करीब 30 लाख है.
अमेरिका के एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर रविवार को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का यह दावा कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूसी सेना को भेजने का फैसला किया है, उस खुफिया जानकारी पर आधारित है कि रूस के अग्रिम मोर्चे के कमांडरों को हमले की अंतिम तैयारी शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. रूस ने शनिवार को पड़ोसी देश बेलारूस में परमाणु हथियारों के साथ ही पारंपरिक युद्धाभ्यास भी किया था. काला सागर तट के पास भी उसके नौसैनिकों ने अभ्यास किया था.
ये भी पढ़ें- बाइडेन युद्ध टालने के लिए पुतिन के साथ किसी भी चर्चा के लिए तैयार