दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस ने स्पूतनिक और एस्ट्राजेनेका टीकों के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी दी - स्पूतनिक और एस्ट्राजेनेका टीकों के मिश्रण के परीक्षण को मंजूरी

रूस ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना टीके और देश में विकसित एकल खुराक वाले स्पूतनिक वी टीके के मिश्रण के परीक्षण को म‍ंजूरी दे दी है.

स्पूतनिक
स्पूतनिक

By

Published : Jul 28, 2021, 4:38 AM IST

मॉस्को : रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस टीके और देश में विकसित एकल खुराक वाले स्पूतनिक वी टीके के मिश्रण के परीक्षण को म‍ंजूरी दे दी है.

अनुमोदित नैदानिक ​​​​परीक्षणों की देश की रजिस्ट्री ने यह जानकारी दी गई है.

छब्बीस जुलाई से शुरू हुए और अगले साल मार्च के अंत तक चलने वाले संक्षिप्त अध्ययन के लिये 150 स्वयंसेवक पंजीकरण कराएंगे.

यह भी पढ़ें-सीरम संस्थान सितंबर में शुरू करेगा स्पुतनिक वी का उत्पादन

इस दौरान दोनों टीकों के मिश्रण की सुरक्षा और प्रभावकारिता का अध्ययन किया जाएगा. मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में पांच स्वास्थ्य केन्द्रों में यह अध्ययन किया जाएगा.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details