मॉस्को : रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवेलनी ने इन रिपोर्टो की पुष्टि की कि बर्लिन में इलाज के दौरान जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल उनसे मिलने अस्पताल आई थीं.
नवेलनी बर्लिन के चैरिटी अस्पताल में भर्ती थे. जर्मनी के अधिकारियों का कहना है कि नवेलनी पर नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था. 32 दिन तक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी वह कुछ समय जर्मनी में ही रहेंगे, ताकि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं.
नवेलनी ने मर्केल के उनसे इलाज के दौरान गोपनीय तरीके से मुलाकात करने की खबरों का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, हां मुलाकात हुई थी लेकिन इसे गोपनीय नहीं कहा जा सकता.
यह भी पढ़ें :रूस के प्रमुख विपक्षी नेता कोमा में, जहर दिए जाने का शक
उन्होंने लिखा इसकी बजाय, वह एक निजी मुलाकात और पारिवारिक बातचीत थी. मैं चांसलर मर्केल के अस्पताल आने का काफी आभारी हूं.
जर्मन पत्रिका 'डेर स्पीगेल' ने रविवार शाम बिना किसी सूत्र का हवला दिया एक खबर में मर्केल के नवेलनी से गोपनीय तरीके से मुलाकात करने का दावा किया था.
गौरतलब है कि नवेलनी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं. वह 20 अगस्त को साइबेरिया से मॉस्को आते समय विमान में बीमार पड़ गए थे और उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया. उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि जहर दिए जाने की इस घटना में रूस सरकार शामिल है, लेकिन रूसी अधिकारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था.