दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस में कोविड-19 के कारण एक दिन में सर्वाधिक लोगों की मौत

रूस में संक्रमण के कारण दैनिक मृतक संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना वायरस संबंधी सरकारी कार्यबल के अनुसार, रूस में कोविड संक्रमण से मंगलवार को 973 लोगों की मौत हुई. यह महामारी की शुरुआत से अब तक की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है. इसके साथ ही देश में मंगलवार को संक्रमण के 28,190 नए मामले सामने आए.

रूस कोरोना वायरस
रूस कोरोना वायरस

By

Published : Oct 13, 2021, 12:01 PM IST

मॉस्को :कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों एवं कम टीकाकरण दर से जूझ रहे रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को रिकॉर्ड दैनिक मृतक संख्या दर्ज की गई, लेकिन प्राधिकारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि देश में फिर से लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा.

कोरोना वायरस संबंधी सरकार के कार्यबल के अनुसार, रूस में इस संक्रमण से मंगलवार को 973 लोगों की मौत हुई. यह महामारी की शुरुआत से अब तक की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है. रूस में संक्रमण के कारण दैनिक मृतक संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही देश में मंगलवार को संक्रमण के 28,190 नए मामले सामने आए.

मृतक संख्या बढ़ने के बावजूद क्रेमलिन (राष्ट्रपति कार्यालय) ने देश में लॉकडाउन लागू किए जाने की संभावना से इनकार कर दिया है और कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए प्रतिबंध लगाने के संबंध में फैसला क्षेत्रीय प्राधिकारियों पर सौंप दिया है.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण रूस की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है. देश के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कहा कि रूस के अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के 2,35,000 मरीजों में से 11 प्रतिशत मरीजों की हालत गंभीर या नाजुक है.

रूस में कोरोना वायरस कार्यबल ने देश में संक्रमण के 78 लाख मामलों की पुष्टि की है, जिनमें से 2,18,345 लोगों की मौत हो गई है. यह यूरोप में सर्वाधिक मृतक संख्या है.

रूसी सरकार का कहना है कि देश में पिछले महीने से संक्रमण के मामलों में तेजी आने का कारण टीकाकरण दर कम होना है.

सरकार ने शुक्रवार को बताया था कि रूस की कुल 14 करोड़ 60 लाख की आबादी के करीब 33 प्रतिशत लोगों यानी मात्र चार करोड़ 78 लाख लोगों ने कम से कम एक टीका लगवाया है, जबकि करीब 29 प्रतिशत लोगों यानी चार करोड़ 24 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है.

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में टीकाकरण कराने वाले लोग ज्यादा सुरक्षित : अध्ययन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नव-निर्वाचित रूसी सांसदों के साथ मंगलवार को एक बैठक में व्यापक टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया और सांसदों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करने का आग्रह किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details