दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस के डर से रूस-यूरोप का मंगल मिशन 2022 तक स्थगित - मंगल मिशन 2022

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉस्मस के महानिदेशक दमित्रि रोगोजिन ने कहा है कि उन्होंने प्रक्षेपण को 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया है. यह मिशन कई बार स्थगित किया जा चुका है. यह मिशन कई बार देरी का अनुभव करने के बाद इस साल के शुरू में निर्धारित किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

रोस्कॉस्मस
रोस्कॉस्मस

By

Published : Mar 12, 2020, 11:03 PM IST

मास्को : रूस और यूरोप का संयुक्त मंगल मिशन तकनीकी दिक्कतों और वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है.

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉस्मस के महानिदेशक दमित्रि रोगोजिन ने कहा, 'हमने प्रक्षेपण को 2020 तक स्थगित करने का मुश्किल लेकिन बहुत सोच-समझ कर फैसला किया है.'

उल्लेखनीय है कि यह मिशन कई बार स्थगित किया जा चुका है. यह मिशन कई बार देरी का अनुभव करने के बाद इस साल के शुरू में निर्धारित किया गया था.

पढ़ें- दुनिया में कोरोना : अब तक 4623 मौतें, सवा लाख संक्रमित

यूरोपीय और रूसी अंतरिक्ष एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि वे आगे परीक्षण करने के लिए अगस्त या सितंबर 2022 तक मिशन में देरी करने के लिए सहमत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details