मास्को : रूस और यूरोप का संयुक्त मंगल मिशन तकनीकी दिक्कतों और वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है.
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉस्मस के महानिदेशक दमित्रि रोगोजिन ने कहा, 'हमने प्रक्षेपण को 2020 तक स्थगित करने का मुश्किल लेकिन बहुत सोच-समझ कर फैसला किया है.'
उल्लेखनीय है कि यह मिशन कई बार स्थगित किया जा चुका है. यह मिशन कई बार देरी का अनुभव करने के बाद इस साल के शुरू में निर्धारित किया गया था.
पढ़ें- दुनिया में कोरोना : अब तक 4623 मौतें, सवा लाख संक्रमित
यूरोपीय और रूसी अंतरिक्ष एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि वे आगे परीक्षण करने के लिए अगस्त या सितंबर 2022 तक मिशन में देरी करने के लिए सहमत हुए.