दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस में विमान की क्रैश-लैंडिंग, 55 घायल - रूस के विमान की क्रैस लैडिंग

गुरुवार को एक रूसी यात्री विमान पक्षियों के एक झुंड से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर विमान को क्रैश-लैंडिंग करनी पड़ी. इस दुर्घटना में 55 लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.....

रूस की विमान की क्रैश लैडिंग

By

Published : Aug 16, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:55 AM IST

मॉस्कोः एक रूसी यात्री विमान गुरुवार को पक्षियों के एक झुंड से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर मास्को हवाईअड्डे के बाहर मक्के के खेत में लैंडिंग करनी पड़ी.

इस दुर्घटना में 55 लोग घायल हो गए. घायलों में 17 बच्चे शामिल हैं रूस की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिम्फरोपोल को जाने वाली यूराल एयरलाइंस की यू6178 उड़ान को मास्को क्षेत्र के जुकोवस्की एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद जल्दी ही लैंडिंग को मजबूर होना पड़ा. इसमें 226 यात्री व सात क्रू मेंबर सवार थे. विमान को सीगल की वजह से लैंडिंग करनी पड़ी.

यूराल एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान को खासा नुकसान पहुंचा है और वह निकट भविष्य में उड़ान नहीं भर सकता. एक आधिकारिक जांच जारी है.
आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि यात्री जेट से करीब एक टन ईंधन का रिसाव हुआ है.

पढ़ेंः मोदी के दौरे से आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा : रूस

एक सूत्र के हवाले से एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के टैंक में 16 टन ईंधन था. इसमें से 500 लीटर खर्च हुई. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद लीक शुरू हुआ. अब इसे रोक दिया गया है. संभव है एक टन से ज्यादा ईंधन लीक हो गया हो.सरकारी मीडिया ने लैंडिंग को चमत्कार बताया है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details