दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस: कोविड से प्रतिदिन होने वाली मौतों का पिछला रिकॉर्ड टूटा - रूस में कोरोना वायरस

रूस में अब तक कोविड-19 से कुल 2,26,353 मरीजों की मौत हो चुकी है जो कि अब तक यूरोप में सबसे ज्यादा है. उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने 30 अक्टूबर से शुरू कर एक सप्ताह का अवकाश घोषित करने का सुझाव दिया है.

रूस
रूस

By

Published : Oct 20, 2021, 7:55 PM IST

मॉस्को : रूस में कोरोना वायरस (Corona Virus) जनित महामारी (Pandemic) के कारण पिछले 24 घंटे में 1,028 मरीजों की मौत हुई है, जो कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही सरकार के मंत्रिमंडल ने सुझाव दिया है कि महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक सप्ताह तक अवकाश घोषित किया जा सकता है.

देश में अब तक कोविड-19 से कुल 2,26,353 मरीजों की मौत हो चुकी है जो कि अब तक यूरोप में सबसे ज्यादा है. उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने 30 अक्टूबर से शुरू कर एक सप्ताह का अवकाश घोषित करने का सुझाव दिया है, क्योंकि 30 अक्टूबर के बाद सात दिन में से चार दिन सरकारी अवकाश है. इस प्रस्ताव को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंजूरी मिलना बाकी है.

प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि होना जारी है. टीकाकरण की धीमी रफ्तार, एहतियात बरतने के प्रति जनता का ढुलमुल रवैया और पाबंदी लगाने के प्रति सरकार की आनाकानी इसकी प्रमुख वजहें हैं. रूस की लगभग 32 प्रतिशत जनता या साढ़े चार करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details