नई दिल्ली : रूस ने बीते दिनों 'स्पुतनिक-5' नाम की पहली कोविड-19 वैक्सीन बनाने की घोषणा की थी. रूस ने अब वैक्सीन 'स्पुतनिक-5' के परीक्षण में सहयोग के लिए भारत से संपर्क किया है.
सरकार के सूत्रों के अनुसार, भारत में रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने हाल ही में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक के. विजय राघवन और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ. बलराम भार्गव और जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रानू स्वरूप से इस संबंध में संपर्क किया है.
भारत ने कहा है कि वह रूसी कोविड-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक-5' के विकास के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहा है.
गौरतलब है कि मॉस्को में भारतीय दूतावास पहले से ही गामालिया नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के साथ व्यस्त है, इसने वैक्सीन पर अधिक प्रभावकारिता और सुरक्षा डेटा के लिए वैक्सीन विकसित किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां तक सहयोग की बात है 'स्पुतनिक-5' पर आगे की पहल की पुष्टि करने से पहले हम सभी पहलुओं पर बहुत सावधानी से विचार कर रहे हैं.
हालांकि भारत में रूसी कोविड-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक-5' का उत्पादन और निर्माण भारत के शीर्ष दवा नियामक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा.