दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रोम की अदालत ने किशोरी की हत्या के मामले में चार लोगों को सुनाई सजा - किशोरी की हत्या के मामले

इटली की एक अदालत ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के आरोप में चार लोगों को सजा सुनाई है. आरोपियों ने किशोरी को नशीला पदार्थ दिया था और के साथ दुष्कर्म किया था.

court
court

By

Published : Jun 20, 2021, 4:59 PM IST

रोम :इटली की एक अदालत ने रोम में एक किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर यौन उत्पीड़न करने और उसकी हत्या के मामले में चार अफ्रीकी लोगों को शनिवार को दोषी करार दिया. सरकारी टीवी और एक निजी मीडिया घराने ने यह जानकारी दी.

अदालत ने यह सजा ऐसे वक्त सुनाई है, जब इस घटना कारण देश में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को बाहर निकालने की मांग तेज हो गयी है. 'ला प्रेस' समाचार एजेंसी ने बताया कि करीब नौ घंटे तक चली सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया. मामले में दोषी करार दो लोगों को उम्रकैद की सजा दी गयी, जो कि इटली में सबसे कड़ी आपराधिक सजा है. वहीं दो अन्य दोषियों को 27 साल और 24.5 साल की सजा सुनाई गई है.

पढ़ें :-नेतन्याहू 10 जुलाई को छोड़ देंगे प्रधानमंत्री निवास

डेजिरे मारियोटिनी (16) का शव अक्टूबर, 2018 में एक खाली पड़ी इमारत से मिला था. रोम के मुख्य रेलवे स्टेशन के निकट ही यह इमारत स्थित है और इसका इस्तेमाल मादक पदार्थ तस्कर करते थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह पाया गया कि उनके पास इटली में वैध तरीके से रहने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं थे. गुनहगारों में से एक गाम्बिया, दो सेनेगल और एक नाइजीरिया का नागरिक है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details