बुखारेस्ट : रोमानिया के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर कोस्टाचे ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निबटने में सरकार के प्रयासों की लोगों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद इस्तीफा दिया.
बता दें, रोमानिया में 1,029 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस वायरस से आठ लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से आठ की मौत उत्तरपूर्वी शहर सुकेवा के एक अस्पताल में हुई है.
कोस्टाचे ने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है. प्रधानमंत्री लुडोविक ओर्बन ने कहा कि इसका कारण व्यक्तिगत और व्यावसायिक है. ओर्बन ने कहा, 'मुझे उनके इस्तीफे पर पछतावा है, मैं इसे समझता हूं और अच्छे सहयोग के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.'